सन ऑफ सरदार 2: 1 अगस्त को रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने न केवल फैमिली एंटरटेनमेंट का वादा पूरा किया, बल्कि क्लाइमैक्स में एक ऐसा ट्विस्ट दिया, जिसने दर्शकों को सरप्राइज में डाल दिया। अजय देवगन की इस मच अवेटेड फिल्म में एक ऐसे चेहरे की झलक मिली, जिसकी न तो कहीं चर्चा थी, न ही किसी पोस्टर में झलक – रोहित शेट्टी।
7 सेकंड में धमाका कर गए रोहित शेट्टी
जी हां, डायरेक्टर रोहित शेट्टी, जिन्होंने ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ जैसी हिट फ्रेंचाइजी दी है, इस फिल्म के क्लाइमैक्स में सिर्फ 7 सेकंड के लिए कैमियो करते नजर आए। लेकिन इन चंद सेकंड में ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म का बड़ा ऐलान कर डाला।
सीन के मुताबिक, जस्सी (अजय देवगन) अपनी प्रेमिका राबिया (मृणाल ठाकुर) को ‘Will You Marry Me’ लिखकर प्रपोज करता है। तभी आग फैलती है और पास में खड़ी कार में ब्लास्ट हो जाता है। इसके बाद एक बिल्डिंग से गुस्से में निकलते हैं रोहित शेट्टी और पूछते हैं – “मेरी गाड़ी किसने उड़ाई?”। जवाब में अजय उन्हें पहचानते हैं और बातचीत में रोहित शेट्टी कहते हैं – “गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं।”
इसमें कई ऐसे सीन है जो लोगों को काफी लोटपोट कर देता है क्योंकि हंसना सेहत के लिए अच्छा है इसलिए यह मूवी लोगों को शारीरिक रूप से भी आराम प्रदान करता है।

‘गोलमाल 5’ का अनोखा ऐलान
इस क्लिप में रोहित शेट्टी और अजय देवगन की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। और सबसे बड़ी बात, यही वो सीन है जिसमें ‘गोलमाल 5’ का अनाउंसमेंट होता है। हालांकि रिलीज डेट या बाकी स्टारकास्ट की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन रोहित का यह मजेदार कैमियो फिल्म की सबसे यादगार झलक बन गई।
स्टार्स से भरी हुई है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कास्ट
इस बार फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और अजय देवगन के साथ इस बार फीमेल लीड में हैं मृणाल ठाकुर। वहीं विलेन के रूप में नजर आए हैं रवि किशन, जिनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा फिल्म में नजर आए ये कलाकार:
- विंदू दारा सिंह
- मुकुल देव
- संजय मिश्रा
- शरत सक्सेना
- नीरू बाजवा
- डॉली अहलुवालिया
- रोशनी वालिया
- दीपक डोबरियाल
- कुब्रा सैत
- चंकी पांडे
- अश्विनी कलसेकर
- गुरु रंधावा – ‘पो पो’ सॉन्ग में स्पेशल अपीयरेंस
फैन्स के लिए डबल ट्रीट
‘सन ऑफ सरदार 2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैमिली ऑडियंस से लेकर यंग जनरेशन तक, हर कोई अजय देवगन की टाइमिंग और एक्शन-कॉमेडी को एंजॉय कर रहा है।
वहीं गोलमाल 5 के अनाउंसमेंट ने अजय-रोहित शेट्टी यूनिवर्स को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। यह मूवी लोगों के बीच बहुत ही मजेदार तरीके से प्रदर्शित हुआ है लोग भारी मात्रा में इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दिखा रहे हैं सैयारा के बाद लगता है सन ऑफ सरदार तू ब्लॉकबस्टर मूवी बन सकता है
इसे भी पढे