Bihar Jeevika Vacancy 2025: बिहार में 2747 पदों पर बंपर भर्ती! 18 अगस्त से पहले करें अप्लाई, मौका हाथ से न जाने दें

Bihar Jeevika Vacancy 2025 में बंपर पदों की है भरती आईए जानते हैं

Highlights

  • बिहार BRLPS में बंपर सरकारी भर्ती
  • कुल 2747 पदों पर होगी नियुक्ति
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अगस्त 2025

बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (BRLPS) ने कुल 2747 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 18 अगस्त 2025 तक चलेगी।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाकर या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे। ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Bihar Jeevika Vacancy 2025: पदों का पूरा विवरण

पद का नामपदों की संख्या
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर73
लाइवहुड स्पेशलिस्ट235
एरिया को-ऑर्डिनेटर374
अकाउंटेंट (DPCU/BPIU लेवल)167
ऑफिस असिस्टेंट (DPCU/BPIU लेवल)187
कम्युनिटी को-ऑर्डिनेटर1177
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव534
कुल पद2747
Bihar Jeevika Vacancy 2025
Source -brlps.in

आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं
  2. होमपेज से Career सेक्शन में जाएं
  3. Click for User Registration लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
  4. लॉगिन कर बाकी डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  5. एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें
  6. फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

Bihar Jeevika Vacancy 2025: एप्लीकेशन फीस

श्रेणीफीस (रुपये)
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹800
एससी / एसटी / पीएच₹500

फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। बिना शुल्क के फॉर्म को मान्य नहीं माना जाएगा।

जरूरी बातें

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 18 अगस्त 2025
  • चयन प्रक्रिया, पात्रता, एज लिमिट जैसी डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ज़रूर पढ़ें।
  • नोटिफिकेशन और ऑनलाइन फॉर्म लिंक नीचे दिए गए हैं:

🔗 नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
🔗 ऑनलाइन आवेदन करे

डिस्क्लेमर:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी संभवता इंटरनेट में उपस्थित डाटा के आधार पर लिखी गई है, इसलिए अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क जरूर करें

इसे भी पढे:

BSSC Bharti 2025: बिहार में 5208 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका! जानें आवेदन की तारीखें और विभागवार डिटेल

Railway Apprentice Vacancy 2025: बिना परीक्षा 3115 पदों पर भर्ती! RRC Eastern Railway में मौका, जानें डिवीजन वाइज वैकेंसी और आवेदन प्रक्रिया

Leave a Comment