लोगों के फोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई, आखिर ऐसा क्यों हुआ?

Credit: Unplash

गूगल ने अपने फोन ऐप को अपडेट कर दिया है नई अपडेट के बाद  ऐप का UI चेंज हो गया है और इसे लेकर लोगों का काफी अलग रिएक्शन है

Credit: Unplash

दरअसल गूगल ने इस अपडेट को जारी किया है जिसके बाद डायलर का थीम बदल चुका है है नए डिवाइस में बदलाव किए गए हैं

Credit: Unplash

रिसेंट तब को सिंगल हम तब से रिप्लेस कर दिया गया है जहां आपको फेवरेट कॉन्टेक्ट्स टॉप पर मिलेंगे जबकि अन्य सबसे नीचे मिलेंग

Credit: Unplash

वही किसी काल के आने पर आपको फोन का आइकन बीच में मिलता है आप राइट स्वाइप करें के कॉल रिसीव कर पाएंगे जबकि लेफ्ट स्वाइप पर कॉल डिस्कनेक्ट होगी

Credit: Unplash

वही में स्क्रीन पर यूजर्स को हम और कीबोर्ड का विकल्प मिलेगा आप दोनों पर क्लिक करके अलग-अलग डैशबोर्ड को एक्सेस कर पाएंगे

Credit: Unplash

इस अपडेट के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है लोग तरह-तरह के वीडियो और मेंस बना रहे हैं उनका आरोप है कि गूगल ने ऐसा चुपके से कर दिया है

Credit: Unplash

वैसे इस मामले में गूगल ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी प्रदान नहीं की है कई बार कंपनी कुछ साइलेंट अपडेट्स भी जारी कर देती है

Credit: Unplash

यह सारे अपडेट्स सर्वर साइड से होते हैं खासकर यूआई और कुछ नए फीचर्स के लिए ऐसे अपडेट्स जारी किए जाते हैं

Credit: Unplash

हालांकि यह ऑटो अपडेट और बैकग्राउंड अपडेट की वजह से भी हो सकता है Google का या डिवाइस अपडेट Material 3 Expressive का हिस्सा है

infinix Note 50s:JBL ऑडियो, 4K कैमरा और 5500mAh बैटरी का धमाल