जानिए अदरक के 6 फायदे पाचन, सर्दी-खाँसी और दर्द से राहत 

Credit: Unsplash

अदरक लार और एंजाइम्स को सक्रिय कर भोजन को जल्दी पचाने में मदद करता है और गैस, अपच व मतली से राहत दिलाता है।

Credit: Unsplash

पाचन शक्ति बढ़ाए 

अदरक की गर्म तासीर और एंटीमाइक्रोबियल गुण गले की खराश, कफ और खाँसी को कम करने में सहायक होते हैं।

Credit: Unsplash

सर्दी-खाँसी में  

इसमें मौजूद जिंजरोल एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व है जो जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की अकड़न और सूजन को घटाता है।

Credit: Unsplash

दर्द व सूजन में 

अदरक के एंटीबैक्टीरियल गुण शरीर को संक्रमण और वायरल बीमारियों से बचाते हैं।  

Credit: Unsplash

इम्यूनिटी मजबूती में 

अदरक इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे शुगर वज़न दोनों नियंत्रित रहते हैं।

Credit: Unsplash

ब्लड शुगर व वजन नियंत्रण 

यह ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है और हृदय रोगों के खतरे को घटाता है।

Credit: Unsplash

दिल की सेहत के लिए 

खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। कुछ भी करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें। धन्यवाद

Credit: AI Generated

 नोट

जानिए हल्दी के 6 फायदे — सूजन, रोग-प्रतिरोधक व त्वचा

इसे भी पढ़े