क्या स्वास्थ्य वजह या दबाव धनखड़ के फैसले पर विवाद 

Writer | Niraj Kumar

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत के दिन ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया, कारण बताया स्वास्थ्य। 

Credit = Gettyimages

इस्तीफे के तुरंत बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति भवन से सामान पैक करना शुरू कर दिया, जल्द ही भवन खाली करेंगे। 

Credit = Gettyimages

सूत्रों के अनुसार, इस्तीफे से पहले विपक्षी नेताओं ने मुलाकात का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। 

Credit = Gettyimages

विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ ने सरकार के दबाव में इस्तीफा दिया, जबकि आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य कारण बताए गए। 

Credit = Gettyimages

इस्तीफे के दिन उन्होंने संसद में राज्यसभा के सांसदों को शपथ दिलाई और बीएसी की बैठक की अध्यक्षता भी की। 

Credit = Gettyimages

शाम को कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मुलाकात हुई, जिन्होंने इशारा किया कि दोपहर में कुछ बड़ा हुआ था। 

Credit = Gettyimages

धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन इस्तीफे के कारण अब उन्हें सरकारी बंगले का हक मिलेगा या नहीं, यह तय नहीं। 

Credit = Gettyimages

उन्होंने अनुच्छेद 67(ए) के तहत इस्तीफा देते हुए कहा कि स्वास्थ्य प्राथमिकता है और वह मेडिकल सलाह का पालन करेंगे। 

Credit = Gettyimages

पीएम से ज्यादा सैलरी लेते हैं भारत के उपराष्ट्रपति

इसे भी पढ़े