Writer | Niraj Kumar
मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है।
अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री दर्शकों को इमोशनल कर रही है।
मोहित ने न्यूकमर अनीत को फेमस एक्ट्रेस की जगह लीड में कास्ट किया।
डायरेक्टर को 20-22 उम्र की नेचुरल ब्यूटी वाली एक्ट्रेस की तलाश थी।
मोहित सूरी ने कहा, अनीत की सच्चाई और रियलनेस रोल में फिट बैठी।
अनीत का मिडिल क्लास पंजाबी लड़की वाला रोल बिलकुल परफेक्ट साबित हुआ।
छोटे शहरों के लोगों की सोच वास्तव में ज्यादा खुलेपन वाली होती है।
मोहित सूरी ने अनीत को बेहतरीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस बताया है।
सैयारा ने दी हिंसक फिल्मों को मात, भावनाओं से जीता दिल