BSSC Bharti 2025: बिहार में 5208 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका! जानें आवेदन की तारीखें और विभागवार डिटेल

BSSC भर्ती 2025: बिहार सरकार के विभागों में 5208 पदों पर नियुक्ति, 25 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

BSSC Bharti 2025:सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और शानदार मौका! बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 5208 पदों पर बंपर बहाली का ऐलान किया है। इसमें कार्यालय परिचारी (Office Attendant) और स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

  • कार्यालय परिचारी के लिए आवेदन: 25 अगस्त से 26 सितंबर 2025
  • स्नातक स्तरीय पदों के लिए आवेदन: 18 अगस्त से 17 सितंबर 2025

इच्छुक उम्मीदवार BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

विभागवार पदों का विवरण (BSSC Bharti 2025):

स्नातक स्तरीय पदों के लिए (Total प्रमुख पद):

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (सामान्य प्रशासन विभाग): 1064 पद
  • योजना सहायक: 88 पद
  • कनीय सांख्यिकी सहायक: 5 पद
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर: 1 पद
  • अंकेक्षक: 125 पद
  • अंकेक्षक (सहयोग समितियां): 198 पद

BSSC Bharti 2025

आयु सीमा

अगर आयु सीमा की बात करें योग्य आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल तक ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। जनरल कैटेगरी की महिलाओं और पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल और SC/ST को 5 साल की छूट मिलेगा।

कैसे मिलेगी नौकरी?

योग्य आवेदकों का चयन दो राउंड की परीक्षा के आधार पर होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा, जिसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मेन्स दे सकेंगे। प्रीलिम्स एग्जाम 2 घंटे का होगा जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले 100 सवाल होंगे। सामान्य अंक गणित 30 नंबर, जनल नॉलेज 40 नंब और हिंदी का पेपर 30 नंबर का होगा। प्रत्येक सवाल 4 नंबर का होगा और गलत उत्तर के लिए एक अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटा जाएगा।

पद का नामऑफिस असिस्टेंट
कुल रिक्तियां3727 पद
आवेदन की शुरुआत25 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तारीख24 सितंबर 2025
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटbssc.bihar.gov.in
भर्ती नोटिफिकेशन (PDF)डाउनलोड करें

कार्यालय परिचारी पदों के लिए विभागवार वैकेंसी:

प्रमुख विभागों में बहाली (BSSC Bharti 2025) :

  • निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण: 203
  • श्रम संसाधन विभाग: 52
  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग: 79
  • योजना एवं विकास विभाग: 11
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग: 13
  • पथ निर्माण विभाग: 26
  • सामान्य प्रशासन विभाग: 21
  • लघु जल संसाधन विभाग: 15
  • अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग: 11
  • वाणिज्य कर विभाग: 18
  • अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग: 28
  • उद्योग विभाग: 6
  • परिवहन विभाग: 37

पशुपालन, मत्स्य और अन्य अहम विभागों में पद:

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग: 1138 पद
  • भवन निर्माण विभाग: 500 पद
  • नगर विकास एवं आवास विभाग: 10 पद
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग: 29 पद
  • गन्ना उद्योग विभाग: 176 पद
  • योजना एवं विकास विभाग: 93 पद
  • गृह विभाग (अभियोजन निदेशालय): 40 पद
  • स्वास्थ्य विभाग: 16 पद
  • ग्रामीण कार्य विभाग: 42 पद
  • समाज कल्याण विभाग: 4 पद

समाहरणालय स्तर पर नियुक्तियां (जिलेवार):

  • समाहरणालय पटना: 221
  • भागलपुर: 111
  • बेगूसराय: 108
  • मुजफ्फरपुर: 100
  • कटिहार: 58
  • नालंदा: 57
  • रोहतास: 40
  • खगड़िया: 35
  • भोजपुर: 51
  • किशनगंज: 24
  • बक्सर: 23
  • जमुई: 14
  • जहानाबाद: 5

इसके अलावा आयुक्त कार्यालय (भागलपुर/पटना प्रमंडल) में भी नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को BSSC Bharti 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन से पहले सभी पात्रता और दस्तावेजों की जांच जरूर कर लें।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये मौका ना गंवाएं! कुल 5208 पद, दर्जनों विभाग और पूरे बिहार में नियुक्तियों का शानदार मौका।

डिस्क्लेमर:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी संभवता इंटरनेट में उपस्थित डाटा के आधार पर लिखी गई है, इसलिए अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट या फिर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क जरूर करें

Leave a Comment