Site icon apnaghar29.live

TikTok की भारत वापसी की खबरों पर कंपनी ने तोड़ी चुप्पी – सच जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

TikTok भारत वापसी की अफवाहों पर लगा ब्रेक, कंपनी और सरकार का बयान सामने आया

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में ये चर्चा जोरों पर थी कि TikTok भारत में वापसी कर रहा है। वजह ये थी कि 22 अगस्त से टिकटोक की ऑफिशियल वेबसाइट बिना VPN के एक्सेस होने लगी थी। इससे यूजर्स के बीच सवाल उठने लगे कि क्या अब ऐप फिर से Google Play Store और Apple App Store पर भी आ जाएगा?

हालांकि हकीकत कुछ और ही निकली। TikTok ने आधिकारिक बयान जारी कर यह साफ कर दिया कि भारत में अब तक उसकी कोई वापसी नहीं हुई है।

TikTok ने क्या कहा?

TikTok के प्रवक्ता ने टेकक्रंच को ईमेल के जरिए बयान जारी किया और कहा –
“हमने भारत में TikTok तक एक्सेस बहाल नहीं किया है और भारत सरकार के निर्देशों का पालन जारी रखेंगे।”

यानी साफ है कि TikTok पर अभी भी भारत सरकार का बैन लागू है और कंपनी इस आदेश का सम्मान कर रही है।

Source: Pexels
सरकार की क्या प्रतिक्रिया रही?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि IT Act की धारा 69A के तहत लगाया गया प्रतिबंध अभी भी जारी है।
सरकार ने TikTok के लिए न तो कोई “अनब्लॉक” किया है और न ही वापसी की कोई अनुमति दी है।

वेबसाइट क्यों दिख रही थी?

तो फिर सवाल उठता है कि अचानक TikTok की वेबसाइट एक्सेस कैसे हो गई?
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के अनुसार, यह एक नेटवर्क-लेवल मिसकन्फिगरेशन (तकनीकी गड़बड़ी) की वजह से हुआ।

दरअसल, ऐसा पहले भी हो चुका है। सितंबर 2022 में भी कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ने पैच अपडेट के दौरान गलती से TikTok और अन्य बैन किए गए ऐप्स को थोड़े समय के लिए अनब्लॉक कर दिया था

याद दिला दें – कब हुआ था बैन?

भारत सरकार ने 2020 में टिकटोक समेत 59 चाइनीज ऐप्स को देश की सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी खतरे का हवाला देकर बैन कर दिया था। ये फैसला उस समय लिया गया जब लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच तनाव चरम पर था।

जब भारत और चीन के बीच आपसी मतभेद हो गया था तब से ही टिकटोक को और भी अन्य चाइनीस ऐप को बंद कर दिया गया था. आपको बता दें 2020 दशक में और भी बहुत सारे ऐप थे जो चाइनीस ने लांच किया था और इंडिया चल रही थी, टिकटोक के साथ-साथ उन ऐप पर भी भारत में बेन कर दिया गया था।

इसके बाद 2022 में सरकार ने दूसरी लिस्ट जारी की और PUBG व Garena Free Fire जैसे पॉपुलर गेम्स को भी हटाया गया। हालांकि Krafton ने बाद में PUBG को Battlegrounds Mobile India (BGMI) के नाम से भारत में फिर से लॉन्च कर दिया।

Source: Pexels
कौन-कौन से ऐप्स लौटे?

2025 में हालात थोड़े बदले। फैशन ब्रांड Shein फिर से “SHEIN India Fast Fashion” नाम से भारत लौटा।
इसी तरह Xender और TanTan जैसे कुछ ऐप्स भी नए नाम और नए नियमों के साथ वापसी कर गए।

लेकिन TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance अब तक भारत सरकार से किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाई है। कई दौर की बातचीत के बावजूद TikTok की वापसी अब भी अधर में लटकी हुई है।

TikTok की वापसी पर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल, TikTok वापसी को लेकर यूजर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
कंपनी ने साफ कहा है कि वह भारत सरकार के आदेश का पालन करेगी और जब तक बैन हटाया नहीं जाता, तब तक TikTok भारत में नहीं लौट सकता। इस बारे में आपकी क्या राय है क्या टिकटोक को बंद किया जाना चाहिए या फिर इसे फिर से भारत में यूजर्स के लिए खोल देना चाहिए अपने प्रतिक्रिया कमेंट के द्वारा साझा करें धन्यवाद!

डिस्क्लेमर:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी संभवता इंटरनेट में उपस्थित डाटा के आधार पर लिखी गई है। कोई भी निर्णय लेने से पहले करंट अपडेट को चेक जरूर कर लें।

इसे भी पढे:

Vivo iQOO Z10 Lite:सिर्फ 10,999 में 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 90Hz डिस्प्ले और दमदार लुक के साथ

Exit mobile version